Saturday, November 1, 2014

ज़ोल्तान हेरपाई के चित्र


ज़ोल्तान हेरपाई का जन्म १९५१ में बुडापेस्ट में हुआ. एक जाने माने ग्राफिक और पेंटिंग आर्टिस्ट के बतौर ज़ोल्तान हंगेरियन एसोशिएयेशन ऑफ़ एप्लाइड एंड फाइन आर्टिस्ट्स के सम्मानित सदस्य हैं.


अपनी कला को लेकर उनका कहना है : “बीसवीं सदी के अंत और इक्कीसवीं की शुरुआत के दौरान दुनिया की रफ़्तार बहुत बढ़ी है. हम इंसान अपने मूल्यों को खोज पाने में असमर्थ अणुओं की तरह वैश्विक वातावरण में भटकते रहते हैं. हमारे ऊपर फ़िज़ूल और बड़े पैमाने पर उत्पादित की जाने वाली चीज़ों का ज़लज़ला तारीं है जिसे कमर्शियल, टीवी प्रोग्राम और फ़िल्में और भी भयावह बना रहे हैं. जो संवेदनशील लोग हैं जो सोचने वाले लोग हैं उन्हें चाहिए कि अपने को इस नकली बाहरी दुनिया से अलग कर खोते जा रहे नैतिक मूल्यों की खोज में जुट जाएं. ... मेरी कला इसी की सतत और चेतन खोज है ...”






No comments: