Monday, January 5, 2015

मेरा सबसे अच्छा फ़ोटोग्राफ़ - 1 - अमित मधेशिया

मुम्बई में रहने वाले अमित मधेशिया स्वतंत्र फोटोग्राफ़र हैं जिन्हें डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है. उन्हें कान और चीन में २००९ में अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल हुए हैं.



“यह फोटो मैंने मुम्बई के समुद्रतट पर लिया था जहां एक भीडभरी बीच पर एक परिवार ने अपने रहने के लिए बिना दीवारों का एक घर तलाश लिया था. मुझे यह फोटो पसंद है क्योंकि यह मुम्बई के मेरे ‘आइडिया’ के बारे में बोलती है – यानी 70 एम.एम. की धरती, जो आज भी अपने सपने की तलाश करने वाले असंख्य लोगों को अपनी तरफ खींचती है. 

यह फोटो गिरगांव चौपाटी में २००८ में खींचा गया था. इसे Canon EOS 400D और Canon EF-S 1855mm f/3.5-5.6 IS लेंस की मदद से लिया गया.”

अमित मधेशिया

No comments: