फ्रेड ट्रूमैन का ३००वां विकेट. नील हॉक कॉट कॉलिन काउड्रे बोल्ड फ्रेड ट्रूमैन. |
जब १९४७ में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैण्ड का
दौरा किया, तो मेहमान लेफ्ट आर्म स्पिनर टफी मैन ने मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व
करने वाले अँगरेज़ बल्लेबाज़ जॉर्ज मैन अपनी फिरकी से बुरी तरह पास्ट कर के रख दिया
था. आर्लट ने इसके बारे में कहा: “इट्स अ केस ऑफ़ मैंन्स इन्ह्यूमैनिटी टू मैन.”
जल्द ही आर्लट दक्षिण अफ्रीका में अपने पहले
विदेशी दौरे पर गए. इस देश के साथ उनका अजीबोगरीब लव-हेट वाला सम्बन्ध बना. डरबन
में पहले टेस्ट के अंत में खेल बहुत रोमांचक हो गया था. अंतिम गेंद पर फैसला हुआ
और दर्शकों के धैर्य की भयंकर परीक्षा हुई. इस मौके पर आर्लट की विट, उनका वर्णन करने
के तरीके और डूब कर की गयी कमेंट्री ने उनकी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन दिनों आठ
गेंदों का ओवर हुआ करता था. अंतिम ओवर में की गयी उनकी कमेंट्री का गेंद-दर-गेंद
मज़ा लीजिये:
-
“टू
टु विन. दैट वाज़ द थर्ड बॉल. इफ़ दिस गोज़ अनदर फाइव बॉल्स देयर विल बी नो कमेंटेटर
लेफ्ट ...”
-
“द
हिल्स ऑफ़ नार्थ डरबन कम्प्लीटली हिडन बाई रेन ...”
-
“टू
टु विन ... दैट हिट हिम इन द स्टमक, इट वॉज़ पासिंग अ फुट ओवर एंड फाइव थाउजेंड
पीपल अपील्ड एंड नॉट वन केम ऑफ ...”
-
“वन
ट्वेंटी सेवेन फॉर एट ..., नाईदर ऑफ़ देम ट्राइड द ओवरथ्रो, आई डोंट थिंक आईदर ऑफ़
देम हैव सफ़िशिएन्ट नर्व ऑर सफ़िशिएन्ट विंड, एंड आई सर्टेनली हैव नो विंड एट ऑल ...”
-
“बाउंसर,
गोज़ पास्ट द लेग स्टम्प, एंड वेड’स एतीट्यूड ऑफ़ प्रेयर प्रिवेंट्स इट फ्रॉम गोइंग
फॉर बाईज़ ...”
-
(लास्ट
बॉल) ही’ज़ नकल्ड इट एंड दे’व् रन एंड इंग्लैण्ड हैव वन ... इट बिलोंग्स टू अ
नावेल, नॉट विजडन ... दिस विकेट नाऊ ईवन लुक्स वर्स दैन इट डिड अ मिनट एगो विद हाफ
डरबन रनिंग ऑन इट.”
उसी साल जब यात्रा के दौरान उन्हें
इमीग्रेशन फॉर्म भरना था तो Race वाले कॉलम में उनके पास ये विकल्प थे – ““white,
Indian, coloured, black”. आर्लट ने लिखा “human”. अफ्रीकी रंभेद नीति के खिलाफ उनके अनेक विरोधों में से यह पहला था.
१९५४ में जब ट्रेंट ब्रिज में डेनिस कोम्पटन अपनी प्रतिभा के चरम पर
थे, आर्लट यही प्रदर्शन अपनी कमेंट्री में जारी रखे हुए थे. पाकिस्तानी गेंदबाजी
की धज्जियां उड़ रही थीं जब उन्होंने फील्ड का वर्णन करते हुए कहा: “कारदार सीम्स
टु हैव अबाउट फोर फील्डर्स एंड सेवेन मिशनरीज़. एज़ दे यूज्ड टू से इन विक्टोरियन
डेज़ – सेंट इनटू डिस्टेंट फील्ड्स. दे आर स्टिल इन ट्रेंट ब्रिज बट ओनली जस्ट.”
इसके बाद स्ट्राइक रोटेट हुई तो दूसरे छोर पर ट्रेवर बेली ने अपना ट्रेडमार्क
फॉरवर्ड डिफेंसिव पुश खेला जबकि उसके पहले डेनिस कोम्पटन ने चौकों की बौछार कर रखी थी.
आर्लट ने इसे यूं बतलाया: “आफ्टर द लार्ड मेयर्स शो, कम्स द डस्ट गार्ड.”
वर्षों की उनकी कमेंट्री के दौरान असंख्य श्रोताओं के कानों में उनकी
मीठी आवाज़ और बुद्धिमत्तापूर्ण वक्तव्य बसे रहे. जब जिम लेकर ने ओल्ड ट्रेफर्ड में
एक मैच में 19 विकेट लिए थे, आर्लट कमेंट्री बॉक्स में थे. तब भी जब १९५७ में
टेस्ट मैच स्पेशल लांच किया गया और जब फ्रेड ट्रूमैन ने अपना ३००वां विकेट लिया.
ट्रूमैन ने अपनी गेंद पर नील हॉक को कैच कराया था. आर्लट बोले थे: “देयर वॉज़ नो
नाइसर टच देन ट्रूमैन कॉंग्रेचूलेटिंग हॉक.”
(जारी)
No comments:
Post a Comment