Monday, January 19, 2015

समकालीन मैक्सिकी कलाकार – 2 - गाब्रीएल पाचेको

१९७३ में जन्मे गाब्रीएल पाचेको सर्रियल विज़नरी शैली के बड़े चित्रकार हैं. गाब्रीएल ने नेशनल फाइन आर्ट्स एकेडमी, मैक्सिको सिटी में सीनोग्राफ़ी का अध्ययन किया है. ENAP के साथ तमाम डिज़ाइन वर्कशॉप कर चुके गाब्रीएल मैक्सिको, इटली और स्पेन के तमाम प्रकाशकों के लिए बच्चों की किताबों के इलस्ट्रेशन्स कर चुके हैं. पेंटिंग की शुरुआत उन्होंने अपनी छोटी बहन के कहने पर की थी जो उनसे अपनी लिखी एक कहानी को इलस्ट्रेट करवाना चाहती थीं.


गाब्रीएल की एक पेंटिंग मैंने कल शेयर की थी. आज दिन भर उनके अद्भुत चित्रों से साक्षात्कार कीजिये धीरे धीरे -   












No comments: