Monday, January 19, 2015

समकालीन मैक्सिकी कलाकार – 1 - विक्तोरीया मोन्तेसीनोस



१९७२ से अपना काम प्रदर्शित करती रही हैं विक्तोरीया मोन्तेसीनोस. उनकी एकल प्रदर्शनियां यूरोप, अमेरिका और जापान में लग चुकी हैं. १९८३ में वे मैक्सिको छोड़कर न्यूयॉर्क आ गईं जहां उन्हें अमेरिका की सबसे बड़ी आर्ट गैलरीज़ में से एक ने नए लिथोग्राफ विकसित करने का काम दिया. वहां रहते हुए उन्होंने उच्च स्तरीय लिथोग्रफों का अध्ययन करने के साथ उन पर काम करना जारी रखा. एक वर्कशॉप के दौरान उनकी मुलाक़ात जानी मानी सर्रियल पेन्टर लेओनोरा कैरिंगटन से हुई जिनके साथ उन्होंने अपनी कला और जीवन से सम्बंधित कई बातें साझा कीं और इसका असर उनके कार्य में दिखाई देने लगा.


विक्तोरीया मोन्तेसीनोस

पेश करता हूँ विक्तोरीया मोन्तेसीनोस के कुछ इम्प्रेशनिस्ट चित्र - 















No comments: