ज़ारशाही के खात्मे के बाद इवान
भूमध्यसागरीय इलाकों के लम्बे भ्रमण पर निकले जहाँ उन्होंने गर्मियों के ख़ूब सारे
लैंडस्केप बनाए. यह अलबत्ता स्विट्ज़रलैंड की अलौकिक खूबसूरती थी जिसने उनकी कल्पना
पर अधिकार जमा लिया और जहां उन्होंने लाईट एंड शेड के साथ शानदार प्रयोग किये. वे
अंततः पेरिस मैं जाकर बसे. लन्दन और न्यूयॉर्क में उनकी एक प्रदर्शनी के बाद ‘टाइम्स’
में हुई एक समीक्षा में लिखा गया “इवान फेदोरोविच चाउलत्से के चित्रों को समझने से
पहले उन्हें देखा जाना ज़रूरी है. आप कल्पना नहीं कर सकते ...”
No comments:
Post a Comment