Thursday, January 8, 2015

कैसी कैसी क्रिकेट कमेंट्री – ४ – हावर्ड मार्शल

जिस तरह इंग्लिश क्रिकेट में हर्बर्ट सटक्लिफ और जैक हॉब्स की जोड़ी का बहुत बड़ा नाम था, बीबीसी की क्रिकेट कमेंट्री के क्षेत्र में हावर्ड मार्शल और सेमूर दे लोत्बीनीयरे की जोड़ी वही हैसियत रखती थी. उनका बनाया कमेंट्री का मापदंड आने वाले कई वर्षों तक मिसाल की तरह देखा जाता रहा.

अभी केवल एक फोटो शेयर कर रहा हूँ.

१९५३ में लेन हटन ने ओवल के मैदान पर सर डॉन ब्रैडमैन का एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड तोड़ा था. उस समय के लोग बताते हैं कि हावर्ड मार्शल की आवाज़ के बिना हटन का ३६४ का स्कोर उस कदर प्रसिद्ध नहीं हो सकता था. जब हटन उस जादुई रेकॉर्ड पर पहुंचे तो समूचा इंग्लैण्ड मार्शल की गहरी बैरीटोन आवाज़ को सुनता रेडियो से चिपका हुआ था.


फोटो में इस रेकॉर्ड वाली शाम का एक फोटो जिसमें दोनों धुरंधर बल्लेबाज़ पोज़ दे रहे हैं. इन्सैट में हावर्ड मार्शल. 


(जारी)

No comments: