घर
-अदूनिस
हमारे
घर में प्रेतों का क़िस्सा
हल
और फसल माड़ने के फर्श से छिपा हुआ
हमारे
होंठों से गुज़रने वाला एक क्षितिज.
इसके
भीतर
मिट्टी
का हमारा तन्दूर, हमारी यात्राएं
और
अज्ञात के हमारे स्वप्न वास करते हैं.
इसमें
से
छलांग
लगाते हैं हम एक से दूसरे ब्रह्माण्ड में,
उड़ानें
भरते हैं एक से दूसरी पीढ़ी तलक.

No comments:
Post a Comment