Monday, February 23, 2015

इमान मालेकी के चित्र

ईरान के चित्रकार इमान मालेकी १९७५ में तेहरान में पैदा हुए थे. उन्हें बचपन से ही पेंटिंग में दिलचस्पी जाग गयी थी. जब वे पंद्रह बरस के हुए तो उन्होंने अपने मुल्क के महानतम रियलिस्ट चित्रकार मोर्तज़ा कातोजियान से विधिवत कला की शिक्षा लेना शुरू किया. इधर उन्होंने पेशेवर तरीके से पेंटिंग बनाना भी शुरू कर दिया था. १९९९ में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ तेहरान से ग्राफिल डिजाइन में डिप्लोमा हासिल किया. १९८८ के बाद से ही उन्होंने तमाम अंतर्राष्ट्रीय कला-प्रदर्शनियों में हिस्सेदारी की है. 


वर्ष 2000 में उनका विवाह हुआ और अगले साल उन्होंने शास्त्रीय और पारम्परिक मूल्यों पर आधारित पेंटिंग सिखाने के लिए ए.आर.ए. स्टूडियो खोला. २००५ में उनके काम को दो अतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि के इनाम हासिल हुए.

मैंने पिछले दिनों इमान की तीन पेंटिंग्स को फेसबुक पर शेयर किया था, जिन्हें देखकर कई मित्रों की प्रतिक्रिया थी कि इमान के चित्र पेंटिंग कम फोटोग्राफ ज़्यादा लगते हैं. जो सच भी है. 

देखिये उनकी कुछ पेंटिंग्स - 

ओमेन्स ऑफ़ हाफ़िज़

'ओमेन्स ऑफ़ हाफ़िज़' की डीटेल

'ओमेन्स ऑफ़ हाफ़िज़' की डीटेल


गर्ल बाई द विंडो
'गर्ल बाई द विंडो' की डीटेल

ग्रोइंग अप टूगैदर








ओल्ड अल्बम

द विंडो

अनस्टेबल कवर

स्टिल लाइफ

कम्पोजिंग म्यूजिक सीक्रेटली

ओल्ड वॉरियर


मदर एंड डॉटर