Saturday, February 28, 2015

उफ़ यह वहशियत

पहले नरेंद्र दाभोलकर, फिर गोविन्द पनसारे, अब अविजित रॉय.

अंधविश्वास उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध एक संगठन, के संस्थापक 
एवं अध्यक्ष नरेंद्र दाभोलकर जिनकी 20 अगस्त 2013 
को उनके विचारों के कारण 
हत्या कर दी गयी

रोड टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम की अगुवाई करने वाले 
वयोवृद्ध भाकपा नेता गोविन्द पनसारे 
जिन पर अपने विचारों पर बने रहने के 
अपराध के लिए गोली मार दी गयी. 21 फरवरी 2015 को मृत्यु. 
अमेरिकी मूल के बांग्लादेशी ब्लॉगर अविजित रॉय 
जिन्हें 26 फरवरी 2015 को 
उनके धर्मनिरपेक्ष विचारों के चलते ढाका में कसाई के चाकू से 
काट डाला गया.


No comments: