पहले नरेंद्र दाभोलकर,
फिर गोविन्द पनसारे, अब अविजित रॉय.
अंधविश्वास उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध एक संगठन,
के संस्थापक
एवं अध्यक्ष नरेंद्र दाभोलकर जिनकी 20 अगस्त 2013
को उनके विचारों के कारण
हत्या कर दी गयी
|
रोड टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम की अगुवाई करने वाले
वयोवृद्ध भाकपा नेता गोविन्द पनसारे
जिन पर अपने विचारों पर बने रहने के अपराध के लिए गोली मार दी गयी. 21 फरवरी 2015 को मृत्यु. |
अमेरिकी मूल के बांग्लादेशी ब्लॉगर अविजित रॉय
जिन्हें 26 फरवरी 2015 को
उनके धर्मनिरपेक्ष विचारों के चलते ढाका में कसाई के चाकू से
काट डाला गया.
|
No comments:
Post a Comment