Saturday, February 28, 2015

रेलवे का तकिया मोटा करो

प्रोफ़ेसर रवि पाण्डे अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ
अग्रज जनाब रवि पाण्डे शानदार मनुष्य हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भविज्ञान विभाग में पढ़ाते थे. दो-तीन दशकों से उनसे आत्मीय परिचय रहा है. उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर मुझे अच्छा लगता है. इधर फेसबुक पर उन्होंने रेलमंत्री से कुछ मांगें रखी थीं, जो अब तो, अफ़सोस, मानी नहीं जा सकेंगी क्योंकि बजट आ चुका है. अगले साल इन सब के पूरा होने की उम्मीद रखते हैं. आमीन!


रेल बजट से मेरी मांग

- रवि पाण्डे

1. साइड लोअर बर्थ में चार्जिंग पॉइंट
2. रेलवे का तकिया मोटा करो
3. खाना खाने के बाद प्लेट रखने की जगह दो
4. शौचालय में मग्गे की चेन लम्बी करो
5. अख़बार मांगने वालो पर जुर्माना
6. अपनी हवाई चप्पल को सीट से बाँधने का इंतजाम
7. पंखा चालू करने के लिए एक कंघी
8. मिडिल बर्थ वालों के लिए काउन्सलिंग
9. शौचालय में एक जगह टिकने के लिए सीटबेल्ट
10. पानी लेने गए पापा जो कि छूट गएउनके लिए विशेष ट्रेन / टैक्सी
11. हर घंटे टोमेटो सूप
12. रेलवे लाइन के पास शौच करने वालों को करंट के झटके.

No comments: