Monday, March 16, 2015

जॉर्ज लुंडीन के नायाब शिल्प - 1

जॉर्ज लुंडीन १९४८ में जन्मे अमेरिकी शिल्पकार हैं. नेब्रास्का के होल्ड्रिज में पले-बढ़े जॉर्ज ने हेस्टिंग्स कॉलेज और इलिनोय विश्वविद्यालय से पढ़ाई की जहाँ उनकी मुलाक़ात यथार्थवादी शिल्पकार फ्रैंक गैलो से हुई. उसके बाद उन्हें एक साल के लिए फुलब्राइट स्कॉलरशिप मिली जिसके तहत उन्होंने इटली जाकर पुराने उस्तादों के काम देखे और उन्हें एक शिल्पी के तौर पर जीवन बिताने की प्रेरणा मिली. आज वे कोलोराडो में रहते हैं. उनका पूरा परिवार शिल्पियों का परिवार है. उनकी पत्नी, छोटा भाई, बहू और एक चचेरी बहन साथ रहते हैं और शिल्पकला का अभ्यास करते हैं.


जॉर्ज लुंडीन के नायाब शिल्प अमेरिका के विभिन्न नगरों में शोभायमान हैं-     











No comments: