'द पोटैटो ईटर्स' विन्सेंट वान गॉग की पहली पेंटिंग मानी जाती है जिसे उन्होंने बोरीनाज में कोयला खदानों के इलाके में भयंकर डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के समय तैयार किया था. धरती के गाढ़े रंगों से बनी इस पेंटिंग को दखकर कल्पना भी नहीं की जा सकती कि विन्सेंट के जीवन में बनाए गए लैंडस्केप्स में ऐसे ऐसे चमकीले रंगों का प्राचुर्य होने जा रहा था. इस पेंटिंग में उन्होंने कामगारों के तत्कालीन जीवन की दिक्कतों को रेखांकित करने का प्रयास किया था.
No comments:
Post a Comment