बल्गारियाई पेंटर सिल्विया पावलोवा
का जन्म १३ नवम्बर १९७९ को सोफिया में हुआ. वे अब भी वहीं रहकर काम करती हैं. वे
बुल्गारिया के दो ख्यात राजकीय फैशन संस्थानों की सदस्य नामित हैं. डॉ. रादोसोव
रादेव की चर्चित पुस्तक ‘द बुक ऑफ़ बल्गारियन इरोटिक आर्ट’ में इनके काम को जगह
मिली है. सिल्विया फैशन और थियेटर दोनों में अपना अलग स्थान बना चुकी हैं और “अबेना”
थियेटर ग्रुप की संस्थापक सदस्य हैं. देखिये उनकी बनाई कुछ पेंटिंग्स -
No comments:
Post a Comment