Thursday, April 30, 2015

अमां डॉ. साब ज़िन्दगी बड़ी होनी चाहिये लंबी नहीं - सुनील शाह की याद

बरेली में रहने वाले डॉ. एहतेशाम हुदा मेरे मित्र हैं. अभी बीती २८ अप्रैल की सुबह दिवंगत हुए परमसखा सुनील शाह के लिए उन्होंने यह लिखकर भेजा है. जस का तस शेयर कर रहा हूँ.


तुम बहुत याद आओगे गुरु

अबे क्या चूतियापा लगा रखा है, बड़ी झन्नाटेदार ख़बर है यार, आदमी है या पजामा, लो कल्लो बात, जितना कमाओ उतना उड़ा दो, अंग्रेजी हमारी तुम से अच्छी है बेटे, तुम निखट कद्दू हो, हीरो तो हम ही हैं गुरु, मियां तुम से नाए होगा, अमा नया क्या है, अमा घोर गरम है ये बिरयानी तो, अमा एक बार चल लो विदेश यात्रा पर हमारे साथ ज़िन्दगी झंड से प्रचंड हो जायेगी, अबे ये इटली के जूते हैं तुम्हारे अब्बा ने भी नहीं देखे होंगे. वैसे तो देखे हम ने भी नहीं थे जुगाड़ से झपट लिये, मियाँ स्कार्पियो के चक्कर में मत पढ़ो कोई सुर्रा गाड़ी लो, अमां अकेले अकेले उड़ा रहे हो मट्टन हम कद्दू छान रहे हैं ...

ऐसे ही पता नहीं कितने हज़ारो देसी मुहावरो से तुम्हारी बात की शुरुआत होती थी. और अंत में कहते थे कुछ नया हो तो बताना तुरंत भेजना.

तुम्ही कहते थे अमां डॉ. साब ज़िन्दगी बड़ी होनी चाहिये लंबी नहीं.

तुम्हारा हर एक जुमला कानो में गूँज रहा है ...और तुम चुपके से कान में आकर कह रहे हो अमां छोड़ो भी चूतियापा मत करो, एक आंसू भी मत गिराना वरना समझूँगा अपनी यारी में कसर रह गई. अच्छा चलो ज़रा मोटर साइकिल निकालो तो ... कैंट घूम कर आते हैं, वहीं वाकिंग स्ट्रीट पर बैठ कर मेरी मौत का शोक मनाना बेटे ... तुम तो कहते थे भैया तुम निपट लोगे किसी दिन तो कद्दू कोई फर्क नहीं पड़ेगा अपने ऊपर ...अब सन्नाटे में क्यों हो मेरी जान ... अबे हमारा नाम सुनील शाह है मर कर भी ज़िंदा रहेंगे ... और हाँ भैयू के मट्टन चाप का ध्यान रखना बस कोई और वसीयत नहीं है, बढ़ा गोश खोर है यार अपना ये लौंडा भैयू. और हाँ सुनो जब भी नए जूते या गाड़ी लो तो एक बार दिल से याद करना आ जाऊंगा बताने. यार डाक्टर इतना मातम नहीं करते भाई ... तुम तो खूब लकड़ी करते थे मेरे आज क्यों क्या हो गया ...

अमा आज तो लगता है हम जीत गए बकैती में तुम से ... अबे तुमने एक गाड़ी के चक्कर में पूरी-पूरी रात नेट पर काली करायी है हमारी. गुरु इसी का नाम दुनिया है हम जैसे ज़्यादा दिन तक यहाँ अच्छे नहीं लगते वरना खुदा को कौन याद करेगा.

ओके सुनील भैया ... जो कहा उसका ख्याल रखूँगा आते रहना ख्यालों-ख़्वाबों में और चूतियापा बघारते रहना. खुदा को यही मंज़ूर था तो ये ही सही. फिर कद्दू काटा तुमने डॉ ...

अबे ये कहो जब तक रहे ज़िन्दादिली से रहे और लोगो के दिलो पर राज किया तुम्हारे सुनील भैया ने ...

चलो अब निकलो यहाँ से काटो जब याद करोगे आ जाऊंगा बस अब खुश. कित्ते चेप हो यार मरने के बाद तो पीछा छोड़ दो कम से कम ...

चलो चलो चलो ... कट लो.


ओके भाई खुदा हाफ़िज़ ... हमेशा-हमेशा के लिये.

1 comment:

chris said...

Hello I'am Chris !
I suggest you to publicize your blog by registering on the "directory international blogspot"
The "directory" is 19 million visits, 193 Country in the World! and more than 18,000 blogs. Come join us, registration is free, we only ask that you follow our blog
You Have A Wonderful Blog Which I Consider To Be Registered In International Blog Dictionary. You Will Represent Your Country
Please Visit The Following Link And Comment Your Blog Name
Blog Url
Location Of Your Country Operating In Comment Session Which Will Be Added In Your Country List
On the right side, in the "green list", you will find all the countries and if you click them, you will find the names of blogs from that Country.
Imperative to follow our blog to validate your registration.Thank you for your understanding
http://world-directory-sweetmelody.blogspot.fr/search/label/Asia%20India%20______452%20%20Members
Happy Blogging
****************
Thank you for following my blog - it is greatly appreciated! :o)
i followed your blog, please follow back
++++++++++++++++
Get a special price for your blog! with compliments
Best Regards
Chris
http://nsm08.casimages.com/img/2015/04/13//15041305053318874513168263.png