Monday, January 18, 2016

क्यूबा में 'ओल्ड मैन एंड द सी' का गाँव

1952 में अर्नेस्ट हेमिंग्वे क्यूबा गए थे. वे वहां कुछ समय रहे और वहां पर मछुवारों के एक छोटे से तटीय गाँव कोहीमार  में उन्हें विश्वविख्यात उपन्यास 'ओल्ड मैन एंड द सी' लिखने की प्रेरणा मिली थी. फोटोग्राफर अल्फ्रेड आईजेनस्टाट ने उनकी तमाम तस्वीरें उस समय खींचीं थीं. हेमिंग्वे के चाहने वालों के लिए क्यूबा से उनकी कुछ तस्वीरें.


कोहीमार गाँव
जो 'ओल्ड मैन एंड द सी' की प्रेरणा बना. 






No comments: