Wednesday, February 24, 2016

शिवप्रसाद जोशी के लिए अस्ताद देबू का नृत्य


कुछ साल पहले मित्र आशुतोष बरनवाल के सौजन्य से ऋषिकेश में हुए एक अविस्मरणीय संगीत कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला था. इस कार्यक्रम में वसुंधरा कोमकली, कलापिनी कोमकली, पंडित छन्नूलाल मिश्र, शुभा मुद्गल और प्रहलादसिंह टिपानिया के गायन के अलावा अस्ताद देबू का शानदार नृत्य-प्रदर्शन हुआ था. हमारे कबाड़ी भाई और वरिष्ठ पत्रकार-लेखक शिवप्रसाद जोशी ने उस नृत्य से अभिभूत होकर एक आलेख भी लिखा था. हो सकता है वह कभी इस अड्डे पर पोस्ट भी किया गया हो. उन्हीं के लिए विशेषतः उस नृत्य के कुछ अंश यहाँ लगा रहा हूँ. गंगा के तट पर लहरों पर डोलते मंच पर उनका यह शानदार नृत्य जिस-जिस ने देखा होगा, वह उसे जीवन भर भूल न सकेगा-


No comments: