Wednesday, December 28, 2016

लिओनोरा कैरिंगटन का सेल्फ़ पोर्ट्रेट


इंग्लैण्ड में जन्मीं मैक्सिकी मूल की लिओनोरा कैरिंगटन (6 अप्रैल 1917-25 मई 2011) ने एक पेंटर और उपन्यासकार के रूप में काफ़ी नाम कमाया. उन्होंने वयस्क होने के बाद अपना ज़्यादातर समय मैल्सिको मैक्सिको सिटी में बिताया और 1930 के दशक के सर्रियलिस्ट आन्दोलन में हिस्से ले चुके कलाकारों में से एक थीं. 1970 की दहाई में मैक्सिको में महिला मुक्ति आन्दोलन के संस्थापकों में से एक लिओनोरा का यह सेल्फ पोर्ट्रेट  1938 में बनाया गया था. कैनवास पर आयल पेंट से बने इस स्वप्न सरीखे चित्र का सम्बन्ध उनके बचपन से है. उनके पिता एक अँगरेज़ उद्योगपति थे और उनका बचपन एक गाँव में बीता जहाँ चरों तरफ तमाम तरह के जानवर हुआ करते थे और पढ़ने सुनने को परीकथाएँ और गाथाएं हुआ करतीं. वयस्क हो चुकने पर उन्होंने इन्हीं स्मृतियों को इस चित्र में ढाला. खिड़की के परदे के पीछे हरे लैडस्केप में कुलांचें मारता सफ़ेद घोड़ा उनकी इच्छाओं का प्रतिनिधित्व करता है.



1 comment:

कविता रावत said...

लिओनोरा कैरिंगटन के सेल्फ़ पोर्ट्रेट प्रस्तुति हेतु आभार