Tuesday, April 10, 2018

जेकब लॉरेन्स की माइग्रेशन सीरीज – 1

जेकब लॉरेन्स


जेकब लॉरेन्स बीसवीं शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण और सम्मानित चित्रकारों में गिने जाते हैं. उनकी एक ताज़ा प्रदर्शनी में उनकी विख्यात साठ पैनलों वाली माइग्रेशन सीरीज में से सत्रह को इसमें प्रदर्शित किया गया. इस सीरीज में अमेरिकी इतिहास के उस दौर को दर्ज किया गया है जब साठ लाख से अधिक अफ्रीकी-अमेरिकी दक्षिण अमेरिका के दरिद्र इलाके से पलायन कर उत्तर के औद्योगिक शहरों की ओर गए थे.


परिवार, आन्दोलन, श्रम, अलगाववाद, संघर्ष और उम्मीद इन पेंटिंग्स की आत्मा में हैं. विविध पैटर्न्स और रंगों के माध्यम से इसमें एक अमेरिकी महाकाव्य का आख्यान देखा जा सकता है. इस सीरीज को नैरेटिव पेंटिंग का मास्टरपीस माना जाता है.

देखिये उनके प्रतिनिधि चित्रों की सीरीज़ - 









No comments: