Tuesday, January 8, 2008

120 साल और मूल निवासी टेस्ट क्रिकेटर सिर्फ 1 ...

... और शिकायत ये कि भारत में नीची जाति वालों को क्रिकेटर बनने का मौका नहीं दिया जाताये सच है कि भारतीय क्रिकेट टीम में कोई दलित नहीं हैइस समय तो कोई ओबीसी - बनिया भी नहीं हैआदिवासी भी कोई नहीं हैभारत की लगभग 75 फीसदी आबादी जिन समुदायों को लेकर बनती है, शायद किसी संयोग की वजह से, वो भारतीय क्रिकेट टीम में नदारद हैये एक ऐसी समस्या है जिससे भारत को निबटना ही होगाभारतीय विविधता का जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में नजर आना खतरनाक है और ये हमारे समय की एक गंभीर गंभीर समस्या है

लेकिन आश्चर्यजनक बात ये है कि भारतीय क्रिकेट में जातिवाद की बात उस ऑस्ट्रेलया में चल रही है जहां क्रिकेट में नस्लवाद की जड़े बेहद गहरी हैंऑस्ट्रेलियाई मूल निवासी यूरोपीय पादरियों के आने के बाद से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। 1868 में पहली बार मूल निवासियों की क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंची और उसने 115 दिन विदेश में रहकर 47 मैच खेले१४ मैच जीते, 14 हारे और 19 ड्रॉ रहे। ऑस्ट्रेलियाई मूल निवासियों के इस प्रदर्शन से लोग हैरत में थे। ऊपर उस टीम की तस्वीर आप देख सकते हैं।

लेकिन तब से लेकर आज तक सिर्फ एक मूल निवासी ऑस्ट्रेलया की नेशनल टीम में जगह बना पाया हैवो है जैसन गलेस्पी। गेलस्पी ने 71 टेस्ट मैच खेले और 259 विकेट लिएआठ बार उन्होंने 5 विकेट से ज्यादा हासिल करने का कारनामा कर दिखाया। मूल निवासी मजबूत काठी की वजह से अच्छे एथलीट माने जाते हैं और दूसरे खेलो में उनका प्रतिनिधित्व बढ़िया है। लेकिन एलीट खेल क्रिकेट में वो हमेशा से नदारद रहे हैं।

ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट में मूल निवासियों की गैरमौजूदगी वहां की सरकार के लिए भी शर्मनाक स्थिति हैवहां की ह्यूमन राट्स कमीशन की रिपोर्ट - What's the score में इस बारे में चिंता जताई गई हैऔर फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का नस्लवाद सिर्फ मूल खिलाड़ियों को मौका देने तक सीमित नहीं हैऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम अगर गोरों की नहीं हुई तो उसे दर्शकों के तमाम तरह के ताने झेलने पड़ते हैं। 2003 में क्विंसलैंड में श्रीलंका के साथ वन डे मैच के दौरान आउट होने पर डैरेन लेहमैन ने ऊंची आवाज में एक भद्दी नस्लवादी गाली दी थी, जिसकी वजह से उसे पांच मैचों के लिए सस्पेंड भी किया गया थावहां के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डीन जोंस ने अगस्त 2006 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला को मैच के दौरान आंतकवादी कहा थावो भी सिर्फ इसलिए कि अमला दाढ़ी रखते हैं

ऐसे ऑस्ट्रेलियाई, भारतीयों को क्रिकेट में सामाजिक समता का पाठ पढ़ा रहे हैं

-दिलीप मंडल

1 comment:

मुनीश ( munish ) said...

THANX FOR EXPOSING AUSSIE-HYPOCRISY ,BUT IN INDIA THE 'PROBLEM' U'VE MENTIONED IS NOT LIMITED TO 12 'FLANNELLED FOOLS'OF CRICKET. IT IS THERE IN CINEMA,WORLD OF ELITE ART AND EVEN ARMY BHAI SAAB!GOD KNOWS WHEN WILL THEY DISMANTLE RAJPUTANA RIFLES, 14 JAT AND DOGRA REGIMENT AND MAKE INDIA A SAFER PLACE. THE DAY WE START HAVING RESERVATION IN OUR ARMED FORCES, OUR ALL OHER PROBLEMS WILL BE RESOLVED PRETTY SOON. WHY RAISE A HUE AND CRY ABOUT CRICKET ALONE HAIN JI? IF PERCHANCE U HAVE ANY RELATION WITH 'AAYOG' VAALE MANDAL JI, PLS CONVEY MY HUMBLE REQUEST TO HIM AND GET RESERVATION STARTED IN ARMY, NAVY AND AIR FORCE AS WELL.FAUJ PE SARKAR KAFI KHARACH KAR RAYI BATAVEN! FER UHAN YE ADHARAM KYOON?