इस दौरान मल्लीताल में मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बाहर से व्यापारी आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। नैनीताल के आस-पास बसे गांव के लोगों के लिये इस मेले का एक विशेष महत्व रहता है। अब इस मेले का स्वरूप काफी बदल गया है और इसे महोत्सव का रूप दिया जा चुका है।
प्रस्तुत हैं इस महोत्सव के कुछ फ़ोटो:















8 comments:
अच्छा काम विनीता !
इन फोटो से पता चला कि तुम भी आस - पास ही हो !
मेरा आशीर्वाद !
बढ़िया तस्वीरें. अच्छा काम है. नैनीताल की सारी यादें ताज़ा होने लगीं.
फोटो देखकर नैनीताल की सारी यादें ताज़ा हो गयीं, धन्यवाद
मैं तो बिना टिकट-भाड़े के नैनीताल पहुंच गया.वैसे सच तो यह है कि मैं दूर ही कब था.सुंदर तस्वीरें,उम्दा परिचय.
एक अनुरोध-आप फ़ांसी गधेरे पर कुछ लिखो,मदद की दरकार होगी तो उसके लिए काफ़ी लोग हैं वहां.
महानगर में तो बस यादों का मेला। आप ब्लाग पर लोक ले आईं।
तस्वीरों से मेले को आंखों के आगे जीवंत कर दिया। धन्यवाद
खूबसूरत यादें
आपने मुझे नैनीताल की सारी यादें ताजा करा दी।
बेहतरीन चित्रण। बेहतर होता यदि आप मेले से पहले भी इसकी जानकारी दे देते। हो सकता था कि मेरे जैसे कुछ कबाड़ी वहां पहंच जाते। फिर भी आपने यहीं मेला दिखा दिया। आभार।
Post a Comment