ख़ूरेज़ करिश्मा नाज़ सितम ग़मज़ों की झुकावट वैसी ही .
पलकों की झपक पुतली की फिरत सुरमे की घुलावट वैसी ही .
बेदर्द सितमगर बेपरवा बेकल चंचल चटकीली सी.
दिल सख़्त क़यामत पत्थर सा और बातें नर्म रसीली सी.
चेहरे पर हुस्न की गर्मी से हर आन चमकते मोती से .
ख़ुशरंग पसीने की बूँदें सौ बार झमकते मोती से.
शब्द : नज़ीर अकबराबादी
स्वर : छाया गांगुली
धुन : मुज़फ़्फ़र अली
अलबम : 'हुस्न-ए-जाना' / १९९७
पलकों की झपक पुतली की फिरत सुरमे की घुलावट वैसी ही .
बेदर्द सितमगर बेपरवा बेकल चंचल चटकीली सी.
दिल सख़्त क़यामत पत्थर सा और बातें नर्म रसीली सी.
चेहरे पर हुस्न की गर्मी से हर आन चमकते मोती से .
ख़ुशरंग पसीने की बूँदें सौ बार झमकते मोती से.
शब्द : नज़ीर अकबराबादी
स्वर : छाया गांगुली
धुन : मुज़फ़्फ़र अली
अलबम : 'हुस्न-ए-जाना' / १९९७
6 comments:
क्या बात है जी! मुजफ़्फ़र अली साहब तो एक बार फिर छा गए!!
ग़दर भाई ग़दर..
ओये प्रा जी.. तुस्सी तो छा गए.. :)
Superb..
wah wah wah!! behtarin.
भाई वाह! बेहतरीन
एक अलग सा अंदाज़...
अच्छा लगा
shukriyaa..pehli baar sunaa
Post a Comment