Friday, April 23, 2010

सतीश आचार्य के बनाए कार्टून

सतीश आचार्य काफ़ी प्रतिभावान कार्टूनिस्ट हैं. उन्होंने किसी भी तरह की कोई औपचारिक कला शिक्षा प्राप्त नहीं की. और एम बी ए की पढ़ाई बीच में छोड़कर पेशेवर कार्टूनिस्ट बन गए. आज दिखाता हूं आई पी एल को लेकर उनके बनाए चन्द कार्टून:






7 comments:

Udan Tashtari said...

हा हा!! बहुत सटीक कार्टून!! सही प्रहार करते! आभार प्रस्तुत करने का.

''अपनी माटी'' वेबपत्रिका सम्पादन मंडल said...

saarthak
APNI MAATI
MANIKNAAMAA

अमिताभ मीत said...

सही है भाई

अजित वडनेरकर said...

जबर्दस्त...

मुनीश ( munish ) said...

क्रिकेट का प्रसंग आते ही आपका ध्यान आता है . इस अजब खेल में आपकी दिलचस्पी मेरे लिए हैरानी का मुद्दा रहा है . ये कार्टून वाकई तीखा कटाक्ष करते हैं घृणित आई.पी.एल कल्चर पर . दरअसल ये पूरा खेल ही एक जघन्य , सामूहिक गतिविधि है जिसे जितना जल्द हो सके देश निकला मिलना चाहिए .क्रिकेट पर प्रतिबन्ध राष्ट्र-हित के अलावे और कुछ नहीं . क्रिकेट ..हाय..हाय..! क्रिकेट बंद करो ..बंद करो !

मुनीश ( munish ) said...

कपिल जी के दौर तक अलग बात थी , तब हम भी देख लिए करे थे , लेकिन जिस तरह टाई- सूट चढ़ा कर और छातियाँ हिला-हिला कर इस खेल का आज अनालिसिस होता है वो न-क़ाबिले बर्दाश्त है और उस पे कूल्हे हिलाती वो भाड़े की चीयर -गर्ल्स ..उफ़.. ..बंद करो ओये ये गंद खिंडाना !

Ashok Kumar pandey said...

munish has already said what i want to...