Tuesday, September 27, 2011

पहले अन्तर्राष्ट्रीय मैच में उन्मुक्त की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धोया


चार देशों की अन्तर्राष्ट्रीय अन्डर - १९ क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में उन्मुक्त की टीम ने अन्डर - १९ क्रिकेट के इतिहास में सौ से अधिक रनों का स्कोर सबसे तेज़ गति से बनाकर एक ज़बरदस्त रेकॉर्ड कायम किया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इकतालीस ओवरों में १६३ रन बनाए. जवाब में जो हुआ उसकी कल्पना मुझे तो नहीं थी. कुल बारह ओवरों में भारत की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए १६७ रनों का अम्बार लगा डाला. ओपनिंग करने आए कप्तान उन्मुक्त ने तीन छक्कों के साथ ७२ रन बनाए जबकि उनके साथी मनन वोहरा ने दो छक्कों के साथ ७९ रन बनाए.

ये तो उन्मुक्त की शुरुआत है. आगे आगे देखिए होता है क्या!

(फ़ोटो - जीत का जश्न . क्रिकइन्फ़ो से साभार)

3 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत खूब।

sanjay vyas said...

उन्मुक्त चंद और पूरी टीम को बधाई.आगे के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.

मुनीश ( munish ) said...

Great go ahead !