अख़्तर-उल-ईमान की एक और नज़्म पेश है -
दयार-ए-ग़ैर में कोई जहाँ न अपना हो
शदीद कर्ब की घड़ियाँ गुज़ार चुकने पर
कुछ इत्तेफ़ाक़ हो ऐसा कि एक शाम कहीं
किसी एक ऐसी जगह से हो यूँ ही मेरा गुज़र
जहाँ हुजूम-ए-गुरेज़ाँ में तुम नज़र आ जाओ
और एक-एक को हैरत से देखता रहे
(कर्ब- गम, हुजूम-ए-गुरेज़ाँ - भागती हुई भीड़)
---
चित्र- चीनी कलाकार वांग जियान की कृति 'ओरिजिनल डिज़ायर'
No comments:
Post a Comment