Saturday, January 12, 2013

फिर कोई नहीं रोक सकता लड़की को



बड़े शहर की लड़कियाँ 

-लाल्टू

शहर में
एक बहुत बड़ा छोटा शहर और
निहायत ही छोटा सा एक
बड़ा शहर होता है

जहाँ लड़कियाँ 
अंग्रेज़ी पढ़ी होती हैं
इम्तहानों में भूगोल इतिहास में भी 
वे ऊपर आती हैं
उन्हें दूर से देखकर
छोटे शहर की लड़कियों को बेवजह 
तंग करने वाले आवारा लड़के
ख्वाबों में - मैं तुम्हारे लिए 
बहुत अच्छा बन जाऊँगा - 
कहते हैं

ड्राइवरों वाली कारों में 
राष्ट्रीय स्पर्धाओं में जाती लड़कियाँ
तन से प्रायः गोरी 
मन से परिवार के मर्दों सी 
हमेशा गोरी होती हैं

फिल्मों में गोरियाँ
गरीब लड़कों की उछल कूद देखकर
उन्हें प्यार कर बैठती हैं
ऐसा ज़िंदगी में नहीं होता

छोटे शहर की लड़कियों के भाइयों को
यह तब पता चलता है
जब आईने में शक्ल बदसूरत लगने लगती है
नौकरी धंधे की तलाश में एक मौत हो चुकी होती है
बाकी ज़िंदगी दूसरी मौत का इंतज़ार होती है

तब तक बड़े शहर की लड़कियाँ 
अफसरनुमा व्यापारी व्यापारीनुमा अफसर
मर्दों की बीबियाँ बनने की तैयारी में 
जुट चुकी होती हैं

उनके बारे में कइयों का कहना है
वे बड़ी आधुनिक हैं उनके रस्म 
पश्चिमी ढंग के हैं
दरअसल बड़े शहर की लड़कियाँ 
औरत होने का अधकचरा अहसास
किसी के साथ साझा नहीं कर सकतीं
इसलिए बहुत रोया करती हैं
उतना ही 
जितना छोटे शहर की लड़कियाँ 
रोती हैं

रोते रोते 
उनमें से कुछ 
हल्की होकर
आस्मान में उड़ने 
लगती है
ज़मीन उसके लिए 
निचले रहस्य सा खुल जाती है

फिर कोई नहीं रोक सकता
लड़की को
वह तूफान बन कर आती है
पहाड़ बन कर आती है
भरपूर औरत बन कर आती है
अचंभित दुनिया देखती है
औरत