Wednesday, June 19, 2013

इस बार हिमालय में सुनामी - काम करने और जुट जाने का समय आया



सरकारी आपदा राहत विभाग कह रहा है कि उत्तराखंड के वृष्टि-प्रभावित इलाकों में सुनामी की सी स्थिति बन गई है. केदारनाथ से घटनास्थल की जो भी तस्वीरें आई हैं वे हैलीकॉप्टर से खींची गई हैं और बाकी की तस्वीरें उन असल जगहों से खासी दूर की हैं जहां प्रकृति ने अपना रौद्रतम रूप दिखलाया है – सुदूर दुर्गम गाँवों और रास्तों पर क्या हुआ, अभी तक किसी को सही सही नहीं मालूम. बमुश्किल शुरू हुए राहत कार्य में तमाम अड़चनें आ रही हैं, और हालात इतने बुरे हैं कि राहत कार्य में लगे जवानों तक की जिंदगी सुरक्षित नहीं. एक आम नागरिक की तरह मुझे भी उतना ही पता है जितना आप को.

धीरज धरे रहने और अच्छी ख़बरों के आने की उम्मीद लगाए रखने के सिवा हम फिलहाल कुछ भी कर सकने से लाचार हैं. सब के काम करने और जुट जाने का समय आया ही चाहता है.

1 comment:

प्रवीण पाण्डेय said...

प्रकृति का रौद्र रूप।