Tuesday, June 18, 2013

तीस साल पहले आज बनाए थे कपिल देव ने १७५ रन



टनब्रिज वेल्स के नेविल ग्राउंड में १८ जून १९८३ को विश्व कप में भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से था. भारत के शुरू के चार खिलाड़ी नौ रन पर आउट हो गए और जब कपिल पाजी खेलने आए तो १७ पर पांच आउट थे. पारी के अंत में कपिल १७५ पर नाबाद लौटे – १३८ गेंदों में १६ चौके और छः छक्के ठोककर. भारत के कुल स्कोर २६६ पर ८ के ६६ फीसदी रन कपिल ने बना डाले थे. दूसरा बड़ा स्कोर सैयद किरमानी का था – २४ नाबाद. कुछ दिनों बाद इस एक पारी की बदौलत भारत पहली बार विश्वकप जीतने में कामयाब हुआ.

अफ़सोस इस पारी की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हुई थी पर हम – आप सब की स्मृतियों में जो रिकॉर्डिंग है उसे कोई कभी नहीं मिटा सकता. तो उस बेहतरीन याद के लिए सलाम कुबूलिये जनाब कपिल देव! 




3 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

रेडियो पर सुना था...

HARSHVARDHAN said...

आपकी पोस्ट को आज के ब्लॉग बुलेटिन 20 जून विश्व शरणार्थी दिवस पर विशेष ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ...आभार।

Tamasha-E-Zindagi said...

क्या बात है .... कपिल देव जिंदाबाद |