Monday, September 2, 2013

भूल न जाना बलमवा


उस्ताद मोहम्मद जुम्मन (१० अक्टूबर १९३५ – २४ जनवरी १९९०) सिंधी संगीत में एक किंवदंती बन चुके हैं. उनके संगीत का समूचे सिंध में व्यापक असर देखा जाता है.

बलूचिस्तान में सखीरानी घराने में जन्मे मोहम्मद जुम्मन के पिता हाजी अहमद सखीरानी भी एक गवैये थे. मोहम्मद जुम्मन ने मशहूर संगीतकार उस्ताद नज़र हुसैन से तालीम हासिल की. प्रसंगवश बताता चलूँ उस्ताद नज़र हुसैन मलिका-ए-तरन्नुम के नाम से विख्यात गायिका नूरजहाँ के भी गुरु थे.

आज पेश है उस्ताद मोहम्मद जुम्मन की गाई एक ठुमरी – भूल न जाना बलमवा

No comments: