Monday, November 11, 2013

दुनिया की सबसे अजीब किताब



१९७० के दशक के अंतिम सालों में इतालवी वास्तुशिल्पी और इंडस्ट्रियल डिज़ाईनर लुईजी सेराफ़िनी ने एक किताब का निर्माण किया – किताब को अज्ञात, समानांतर संसार का इनसाइक्लोपीडिया कहा गया. करीब ३८० पन्नों की यह किताब एक अज्ञात भाषा की अज्ञात लिपि में लिखी गयी है. इस मास्टरपीस को रचने में उन्हें ढाई साल लगे और इसे “दुनिया की सबसे अजीब किताब” माना गया. कोडेक्स सेराफ़िनीयनस शीर्षक इस किताब में ग्यारह अध्याय हैं और इसे मोटे तौर पर दो हिस्सों में बांटा जा सकता है – एक हिस्सा प्रकृति को लेकर है तो दूसरा लोगों के बारे में.
अलबत्ता कोई पांच सौ साल पहले भी ऐसी ही एक किताब आई थी – वॉयनिख मैन्यूस्क्रिप्ट.

देखिये कोडेक्स सेराफ़िनीयनस के कुछ पन्ने. बड़ा देखने के लिए फ़ोटो पर क्लिक करें.


















2 comments:

मुनीश ( munish ) said...

रोचक जानकारी लेकिन लेखक ने आखिर एक कूट भाषा में क्यों लिखी होगी ये किताब । क्या वो कुछ ऐसा कहना चाहता था जो सब न समझ पाएँ । बहरहाल कोई न कोई राज़ तो होगा ही । दिलचस्प ।

मुनीश ( munish ) said...

जितना देखता हूँ, उतना हैरान करते हैं ये रेखाचित्र । कुछ सिरा मिले , गुत्थी सुलझे तो बताइए ।