Tuesday, August 12, 2014

ओ कैप्टन! माई कैप्टन! - रॉबिन विलियम्स को श्रद्धांजलि


मेरे प्रियतम अभिनेताओं में से एक रॉबिन विलियम्स का कल देहांत हो गया. यकीन नहीं हो रहा शुरुआती रपटों पर कि उनकी मौत आत्महत्या हो सकती है. यकीनन वे लम्बे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे पर उनका जाना अच्छी खबर नहीं है.

21 जुलाई 1951 को शिकागो में जन्मे रॉबिन के परदादा किसी ज़माने में मिसिसिपी के गवर्नर रहे थे. राजनीतिविज्ञान के छात्र रॉबिन ने पढ़ाई बीच में छोड़कर थियेटर अध्ययन शुरू कर दिया था. 1974 में ‘हैप्पी डेज़’ सीरीज में मॉर्क का किरदार निभाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी एक्टिंग में जो इम्प्रोवाइज़ेशन देखने को मिलते हैं वे यकीनन उन्होंने अपने आदर्श जोनाथन विंटर्स से सीखे थे. 1997 में ‘गुड विल हंटिंग’ के लिए उन्होंने ऑस्कर जीता.

उनकी फिल्म ‘डैड पोयट्स सोसाइटी’ मैंने न जाने कितने युवाओं किशोरों को बांटी है.

उन्हें कबाड़खाने की श्रद्धांजलि.

‘डैड पोयट्स सोसाइटी’ से दो-तीन दृश्य –