एवारिस्ते कारपेंटर (१८४५-१९२२)
बेल्जियम के चित्रकार थे जिनकी कला उत्तरोत्तर अकादमिक शैली से इम्प्रेशनिस्ट होती
गयी. एमिल क्लाउस के साथ वे बेल्जियम की चित्रकला के ल्यूमिनिज्म आन्दोलन के प्रवर्तकों
में गिने जाते हैं. अपने जीवनकाल में वे बहुत सफल रहे थे अलबत्ता उनके काम को उनकी
मृत्यु के बाद लम्बे समय तक भुला दिया गया. बीसवीं सदी के अन्तिम सालों में उन्हें
पुनः ‘खोजा’ गया और अब उनकी शैली को बेल्जियम के चित्रकला इतिहास की अद्वितीय
शैलियों में एक माना जाता है.
एवारिस्ते कारपेंटर |
पेश हैं उनके चित्र-
No comments:
Post a Comment