Friday, December 19, 2014

हॉलिस डनलप के चित्र - 1


१९७७ में उत्तर पूर्वी वर्मांट में जन्मे हॉलिस डनलप अमेरिका में कनेक्टिकट के पूर्वी तट पर निवास करते हैं. उनकी आधुनिक पेंटिंग्स में कारावाजियो और वेरमीर जैसे उस्तादों का गहरा प्रभाव दिखाई देता है. यह प्रभाव रंगों के उनके चयन, ब्रशवर्क और कम्पोज़ीशन्स में नज़र आता है. 

हॉलिस डनलप














No comments: