Friday, December 19, 2014

जी. सी. मेयर्स के लैंडस्केप - 1


जी. सी. मेयर्स ‘आंतरिक’ लैडस्केप बनाया करते हैं. उनके चित्रों में पूर्वी दर्शन, अमेरिकी रीजनलिस्ट और मॉडर्निस्ट पेंटिंग्स, अमूर्त एक्स्प्रेशनिज्म, न्यू आर्ट वगैरह का विचित्र संयोजन पाया जाता है. वे अपने काम के लिए कच्चा माल विविधताभरे स्रोतों से प्राप्त कर लेते हैं. इसके अलावा उनकी पेंटिंग की जो शैली है वह उन्हें अद्वितीय रूप से एक साथ व्यक्तिगत और सार्वभौमिक बनाती है. 

जी. सी. मेयर्स 













No comments: