कल मैंने इमान मालेकी के यथार्थवादी चित्रों से
आपका साक्षात्कार करवाया था. आज बारी है हाइपर-यथार्थवादी चित्रों की. इस शैली की
चित्रकारी में बहुत बारीक काम किया जाता है और चित्र को हाई-रेज़ोल्यूशन फोटोग्राफ
की तरह बनाने की कोशिश की जाती है. यह 2000 के दशक के शुरू में अस्तित्व में आई
बेहद नई शैली है जिसे यूरोप और अमेरिका में बहुत नाम हासिल हुआ.
मैड्रिड में रहने वाली पेद्रो काम्पोस एक
असाधारण प्रतिभाशाली हाइपर-यथार्थवादी चित्रकार हैं. उन्हें प्लास्टिक की पन्नी
में लिपटे कोक कैन्स, कांच की बोतलें और फल वगैरह बनाना अच्छा लगता है. उनके काम
में वह बात है जिसे परफेक्शन कहा जाता है. खुद देखिये -
No comments:
Post a Comment