1956 में आई हिन्दी फिल्म मिस्टर चक्रम का यह गीत शुरू तो नज़ीर बाबा के आदमीनामा से होता है पर बाद के बोल फिल्म के हिसाब से बदले गए हैं.
यह कॉमेडी पी.
एस. बैनर्स ने बनाई थी और इसके निर्देशक थे जनाब शान्तिप्रसाद बख्शी. फिल्म में
मुख्य किरदारों में थे चंद्रशेखर, श्यामा, जे. ओमप्रकाश और रंजना रणधीर. फिल्म के गीत लिखे थे जे. नख़्शब ने और
संगीत दिया था हुस्नलाल भगतराम ने. गीतों को आवाज़ दी थी मोहम्मद रफ़ी साहब के अलावा
आशा भोसले और लता मंगेशकर ने.
No comments:
Post a Comment