न्गुयेन थानाह बिन |
न्गुयेन थानाह बिन
समकालीन वियतनाम के बड़े चित्रकारों में शुमार होते हैं. वे इधर लोकप्रिय होती जा
रही मिनिमलिस्ट पेंटिंग शैली के मुरीद हैं. अपने काम के बारे में उनका कहना है: “मैं
किसी ट्रेंड वगैरह में यकीन नहीं रखता. मैं सिर्फ सौन्दर्य को तलाश रहा हूँ – ऐसा सौन्दर्य
जिसे मैं हर किसी के साथ बाँट सकूं. मेरी पेंटिंग्स की संरचना देखनेवाले को बताती
है कि उनकी सतह के नीचे दरअसल है क्या. मेरे काम का उद्देश्य है नैरेटिव को सघनित
बनाते जाना – जैसे जापानी हाईकू होती है.”
No comments:
Post a Comment