विन्सेंट
वान गॉग ने अपने जीवन के अंतिम चरण का काफी समय ऑवेर्स में बिताया था. उन्हें मानसिक
अवसाद और दौरों से राहत दिलाने की नीयत से उसके भाई थियो ने विन्सेंट को वहां
रहनेवाले डॉ. गैशे की देखरेख में छोड़ा था. यहीं विन्सेंट ने डॉ. गैशे का वह
पोर्ट्रेट बनाया था जो लम्बे समय से दुनिया की सबसे महंगी दस पेंटिंग्स की लिस्ट
में काफी ऊपर आता रहा है.
ऑवेर्स
में विन्सेंट वान गॉग ने ढेरों चित्र बनाए थे. जब वह यहाँ आया था तो अपनी कला पर
उसे महारत हासिल हो चुकी थी. ऑवेर्स में रहते हुए उसकी बनाई पेंटिंग्स मुझे सबसे
ज्यादा भाती हैं.
विन्सेंट
वान गॉग के दुर्लभ चित्रों की सीरीज़ में ऑवेर्स में बनाई गईं ये कुछ पेंटिंग्स -
No comments:
Post a Comment