सीरियाई कलाकार तमाम अज़ज़ाम ने
दमिश्क की गोलियों से छलनी एक दीवार पर मशहूर ऑस्ट्रियाई कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट
की विश्वविख्यात कृति ‘द किस’ को सुपरइम्पोज़ कर यह रचना की है. इस डिजिटल आर्टवर्क
की प्रेरणा कहाँ से मिली – के जवाब में तमान ने वक्तव्य जारी किया: “मैं इस बात पर
बहस चलाना चाहता हूँ कि ऐसा कैसे संभव है कि समूचा संसार कला में दिलचस्पी दिखलाता
रहे जबकि सीरिया में हर रोज़ दो सौ लोग मारे जा रहे हों. 3 मई १८०८ को हुए स्पेन के
नागरिकों के कत्लेआम को अमर बनाने के लिए गोया ने एक पेंटिंग बनाई थी. आज हमारे
सीरिया में कितनी 3 मई हो रही हैं.”
No comments:
Post a Comment