Friday, March 13, 2015

आज फ्राइडे द थर्टीन्थ है


फ्राइडे द थर्टीन्थ को पश्चिम में काला शुक्रवार भी कहा जाता है. इसे लेकर भीषण अंधविश्वास वहां लम्बे समय से प्रचलन में हैं. 

बहुत ज़्यादा इस बारे में जानने की उत्सुकता हो तो विकीपीडिया के इस लिंक पर जाएं - फ्राइडे द थर्टीन्थ.

मुझे यह दिन इसी दिन के नाम पर बनी फिल्म के कारण आकर्षित करता रहा है. 

1980 में बनी इस अमेरिकी फिल्म को स्यौन कनिंघम ने निर्देशित किया था. पटकथा विक्टर मिलर की थी. एक परित्यक्त कैम्पिंग ग्राउंड को दोबारा से रहने लायक बनाने की चेष्टा में लगे किशोरों के समूह के सदस्यों की एक एक कर रहस्यमय तरीके से हत्या हो जाती है. 

अमेरिकी स्लैशर फिल्मों की परम्परा में इसे सबसे ओरिजिनल और सफल फिल्म होने का महत्व प्राप्त है. अब एक कल्ट क्लासिक बन चुकी यह फिल्म एक बार अवश्य देखी जानी चाहिए. 2010 में इसकी तथाकथित सीक्वेल बनाई गयी थी पर वह बोर करती है.

पेश है ओरिजिनल फिल्म फ्राइडे द थर्टीन्थ का ट्रेलर-

No comments: