ग्लोरिया
कोट्स (जन्म १९३८) अमेरिकी मूल की शास्त्रीय पाश्चात्य कम्पोज़र हैं जो अब जर्मनी
में बस चुकी हैं. उनके संगीत को पोस्ट-मिनिमलिस्ट संगीत की श्रेणी में रखा जाता है
जिसमें मूलतः कथ्य और तकनीक के बीच एक तनाव स्थापित किया जाता है.
विन्सेंट वान गॉग को श्रद्धांजलि के तौर पर रची गयी यह बेहद आधुनिक कम्पोजीशन बहुत बुरी तरह से 'डिस्टर्ब' करती है. तेईस मिनट तक इसे लगातार सुनते हुए आप विन्सेंट के संसार में खो जाते हैं जिसमें विराट मानसिक यंत्रणा के भीतर से ही महान रचना का नैसर्गिक प्रस्फुटन होता है.
सुनने का हौसला हो तभी सुनें.
आमीन!
No comments:
Post a Comment