Thursday, December 31, 2015

जैसे धरती ने एक बड़ा उदास-सा खत पढ़ा - नए साल पर पहली कविता


साल मुबारक
- अमृता प्रीतम

जैसे सोच की कंघी में से
एक दंदा टूट गया
जैसे समझ के कुर्ते का
एक चीथड़ा उड़ गया
जैसे आस्था की आँखों में
एक तिनका चुभ गया
नींद ने जैसे अपने हाथों में
सपने का जलता कोयला पकड़ लिया
नया साल कुछ ऐसे आया...

जैसे दिल के फिकरे से
एक अक्षर बुझ गया
जैसे विश्वास के कागज पर
सियाही गिर गयी
जैसे समय के होंठों से
एक गहरी साँस निकल गयी
और आदमजात की आँखों में
जैसे एक आँसू भर आया
नया साल कुछ ऐसे आया...

जैसे इश्क की जबान पर
एक छाला उठ आया
सभ्यता की बाँहों में से
एक चूड़ी टूट गयी
इतिहास की अँगूठी में से
एक नीलम गिर गया
और जैसे धरती ने आसमान का
एक बड़ा उदास-सा खत पढ़ा

नया साल कुछ ऐसे आया...

1 comment:

Unknown said...

Enjoy 15% Off on any of the print packages and the next Ebook for free to welcome 2016.
Not only this have a cash back on each package directly on selecting the package till 1st January 2016 .
Visit www.onlinegatha.com and do not miss the offer valid only for 5 days exclusively only on onlinegatha.com