Thursday, February 25, 2016

स्मृति ईरानी के भाषण पर एक बात यह भी


दिल्ली के एक प्रतिष्ठित संस्थान में अध्यापन करने वाली माया जोशी को मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता लेकिन वे मेरी फेसबुक मित्र हैं. उनकी वॉल पर अक्सर काफी शानदार बातें पढ़ने-समझने को मिलती हैं. उनके आज के स्टेटस को शेयर करता हुआ एक तस्वीर भी आपको दिखा रहा हूँ.

कल संसद में अपनी सोप-ओपेराई परफॉर्मेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने बार-बार रोहित वेमुला को “बच्चा” कहकर संदर्भित किया. यह न केवल 28 वर्षीय रोहित के प्रति पितृ/मातृवादी पेट्रोनाइज़िंग रवैया है जिसकी चिठ्ठी उसकी समझ के असाधारण स्तर को दिखाती है, यह उसकी माता का सीधा-सीधा अपमान भी है जिसे अपनी आवाज़ औरों को सुनवा सकना बहुत मुश्किल हो रहा है ... 

-माया जोशी


(यह तस्वीर रोहित वेमुला की माता राधिका वेमुला की है. इस फोटो को कल के दिल्ली मार्च के दौरान ताशी ताबग्याल ने खींचा था. दिलीप मंडल की फेसबुक वॉल से)


1 comment:

सुशील कुमार जोशी said...

सोप-ओपेराई परफॉर्मेंस
बहुत सटीक ।