क्यूबा के सबसे महत्वपूर्ण और
जानेमाने पेन्टरों में गिने जाने वाले तोमास सान्चेज़ का काम अपने विवरणों की
बारीकियों से पहचाना जाता है. उनका उद्देश्य एक वात्विकता वास्तविकता को हू-ब-हू
पुनर्निमित करना नहीं होता. इसके उलट उनकी निगाह में ब्रह्माण्ड की लयबद्धता और
उसकी शान का उत्सव मनाने में ही कला की सफलता है. ऐसा उन्होंने अपने एक दिलचस्प
इंटरव्यू में कहा है जिसे अवसर मिलने पर कबाड़खाने में पेश किया जाएगा.
तोमास सान्चेज़ का जन्म 1948 में हुआ
था. उनकी कला में प्रकृति की सघनतम आध्यात्मिक छवियाँ देखी जाती हैं. उन्होंने
हवाना के नॅशनल स्कूल ऑफ़ आर्ट्स से 1971 में डिप्लोमा लिया था. क्यूबा समेत समूचे
दक्षिण अमेरिका के तकरीबन सारे बड़े कला-पुरूस्कार उन्हें मिले हैं.
No comments:
Post a Comment