Tuesday, June 28, 2016

विन्सेंट वान गॉग की गेहूं सीरीज़

सां रेमी दे प्रोविंस के अस्पताल में पागलपन के दौरों से जूझ रहे विन्सेंट वान गॉग ने ये चित्र अपने कमरे की खिड़की में बैठकर बनाए थे.  

अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल के उसके बेडरूम की खिड़की से यह दृश्य दीखता था - खिड़की के ठीक नीचे पत्थर की दीवारों से घिरा एक खेत जिसके पार्श्व में अस्पताल की दीवारें हुआ करती थीं. उसके पार ओलिव के बगीचे थे और अंगूर के खेत  जो लेस आल्पीयेस नामक एक पहाड़ी की जड़ तक पहुंचते थे. मई 1889-90 के दौरान बने ये चित्र विन्सेंट के काम में तब तक आ गए परफेक्शन के नमूने हैं.





















3 comments:

डॉ. दिलबागसिंह विर्क said...

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 30-06-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2389 में दिया जाएगा
धन्यवाद

रश्मि शर्मा said...

शानदार हैं सारे चि‍त्र...सृजनकर्ता को सलाम

Dr.R.Ramkumar said...

अद्भुत ।
बेहद सुकून मिलता है जिन चित्रों को देखकर वही मिले..वाह!
धन्यवाद