आलवारो कास्तानेत |
आलवारो
कास्तानेत 1954 में उरुग्वे के मोन्तेवीदेओ में जन्मे थे. कला में उनके शुरुआती
रुझान को उनके पिता ने प्रोत्साहित किया और बहुत कम आयु में उन्हें मोन्तेवीदेओ के
नॅशनल स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में भेजा जहाँ उन्हें प्रोफ़ेसर एस्तेबान गारीनो से सीखने का
मौका मिला. कास्तानेत ने अपनी औपचारिक
शिक्षा फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी में भी जारी राखी जहाँ मिगेल आन्हेल पारेहा उनके
आयल पेन्टिंग के ट्यूटर थे. 1983 में कास्तानेत ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां बीस
साल तक रहे.
1985
के बाद से ही वे अपनी एकल प्रदर्शनियां लगाते रहे हैं और पिछले तीन दशकों में
उन्हें दर्ज़नों इनामात हासिल हुए हैं. वाटरकलर माध्यम के उस्ताद होने के साथ ही
महा घुमक्कड़ कास्तानेत एक सफल लेखक भी हैं.
No comments:
Post a Comment