फ्रॉड
में मक्कार लोगों के हरारत आएगी
-
संजय चतुर्वेदी
फ्रॉड
में मक्कार लोगों के हरारत आएगी
नीम
पोशीदा लफ़ंगों में शराफ़त आएगी
और
टेढ़े रास्ते होंगे सचाई के लिए
साथ
ही घटिया तरीक़ों में सलासत आएगी
इन्क़लाबी
पार्टी बैठे वहाबी गोद में
और
जैजैकार होगी ये भी नौबत आएगी
मुफ़लिसों
के वास्ते स्मगलरों से राबिता
किस
जहन्नुम से ये जन्नत की बशारत आएगी
जिस
तरफ़ तहज़ीब करवट ले रही है इन दिनों
उस
तरफ़ सब कुछ रहेगा पर मुसीबत आएगी
No comments:
Post a Comment