Sunday, December 2, 2007
सुनिए मैक्सिको की एक सुनहरी आवाज़
१० दिसम्बर १९५५ को जन्मी आना गाब्रिएल समूचे लातीनी अमरीका में एक जाना पहचाना नाम है। आमतौर पर प्रेमगीतों को आवाज़ देने वाली आना स्वयं संगीतकार भी हैं।
यहाँ प्रस्तुत 'लूना' उनका अतिविख्यात गीत है। स्पानी में 'लूना' (la Luna) का अर्थ होता है चंद्रमा। जिस तरह हमारे यहाँ एक खास तरह की रूमानियत फिल्मी गीतों ने न सिर्फ जिंदा रखी है, बल्कि उसे हमारे नोस्टाल्जिया का महत्वपूर्ण हिस्सा भी बनाया है, अपने खुद के लातीनी अमरीका प्रवास के दौरान मैंने यह पाया कि वहाँ के लोग भी काफी हद तक हम जैसे होते हैं। ज्यादातर गीतों में प्रेम, दिल, वफ़ा, जफा वगैरह लगातार आते रहते हैं।
अवधि: ४ मिनट २९ सेकेंड
यहाँ जान बूझ कर मैं इस गीत का अनुवाद नहीं दे रहा हूँ। बस "चलो दिलदार चलो, चाँद के पार चलो" जैसे किसी गीत को ध्यान में लाइये और आँखें बंद कर के मैक्सिको की मलिका-ए- तरन्नुम की आवाज़ का मज़ा लीजिये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
http://themanwhoinventedthemirror.blogspot.com/2008/06/toothpaste.html
Post a Comment