Friday, August 5, 2011

ग्रेटा गार्बो की एक फ़ोटो, एक पोस्टर और होर्हे लुई बोर्हेस का एक बयान


मैं उस (ग्रेटा गार्बो) से मोहब्बत करता था जैसा कि मेरे समय का हर आदमी करता था. "अन्ना क्रिस्टी" में ग्रेटा रात और कोहरे से निकल कर आती थी और नाविकों के एक शराबख़ाने में प्रवेश करती थी. बार का काउन्टर लम्बा था. उसने हौले हौले चलना शुरू किया ... और दुनिया भर के हम सारे पुरुष जानते थे कि उस के रुकने के बाद हम पहली दफ़ा ग्रेटा गार्बो की आवाज़ सुनेंगे, और वह ऐसा होगा मानो ख़ुद ईश्वर बोलने वाला हो. काउन्टर वाक़ई काफ़ी लम्बा था. जब वह उसके आख़िरी छोर पर पहुंची उसने अपनी ऊबड़खाबड़ आवाज़ में सिर्फ़ इतना कहा - "आई वॉन्ट अ स्कॉच ..." ... हम सब के भीतर एक झुरझुरी सी मची.

- होर्हे लुई बोर्हेस


(पोस्टर वाला फ़ोटो मशहूर फ़ोटोराफ़र इल्से बिंग का खींचा हुआ, १९३३. यहां यह बताना अप्रासंगिक नहीं होगा कि अन्ना क्रिस्टी ग्रेटा गार्बो की पहली बोलती फ़िल्म थी.)

2 comments:

S.N SHUKLA said...

nice post

Rahgeer said...

ग्रेटा गार्बो जैसी अद्भुत और त्रासद खूबसूरती फिर फिल्‍मों में नहीं हुई।