Thursday, February 23, 2012
परिणामस्वरूप, यद्यपि, हालांकि
हो सकता था
विस्वावा शिम्बोर्स्का
ऐसा हो सकता था
होना ही था
पहले हो गया. बाद में हुआ.
नज़दीक. दूर.
हुआ. पर तुम्हारे साथ नहीं.
तुम बच गए क्योंकि तुम
पहले थे
तुम बच गए क्योंकि तुम
आख़िरी थे.
अकेले थे. या
औरों के साथ.
दाईं तरफ. बाएँ. या
क्योंकि बारिश हो रही थी. छांह के कारण.
क्योंकि धूपभरा था दिन.
किस्मत वाले थे तुम - वहाँ एक जंगल था
किस्मत वाले थे तुम - वहाँ कोई पेड़ न थे
किस्मत वाले थे तुम - एक हुक, एक बल्ली, एक ब्रेक
एक घुमाव, एक चौथाई इंच, एक क्षण
किस्मत वाले थे तुम - ठीक उसी वक़्त तैरता आया एक तिनका
परिणामस्वरूप, यद्यपि, हालांकि,
क्या हो गया होता अगर एक हाथ, एक पैर,
एक इंच भर और, बाल बराबर दूरी
-कोई दुर्भाग्यपूर्ण संयोग.
सो तुम यहाँ हो?
एक बार और बाल-बाल बच जाने के बाद अभी नीम-बेहोश,
मैं और ज्यादा आश्चर्यचकित और बे-आवाज़ नहीं बनी रह सकती
सुनो
किस तरह धड़क रहा है मेरे भीतर तुम्हारा दिल.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment